झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन का मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर एक पर ग्रेनाइट पत्थर के लगाने मेंं गड़बड़ी पर प्रश्न चिन्ह लगाए। उन्होंने बताया कि पत्थर बिछाने में असमानता व स्पेश है, पत्थरों को सही तरीके से नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने डीईएन एमपी कुशवाहा को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्लेटफार्म नम्बर ४/५ के बगल में लाइन पर उस क्षेत्र को देखा जहां पर कोचों के हार्स पाइप अनकपल हो जाते हैं। डीआरएम ने इस समस्या में सुधार के निर्देश दिए। विविध प्लेटफार्म आदि के निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। इसके पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक ने प्रिंसपल चीफ इंजीनियर (पीसीई) शरद मेहता से भी भेंट की। श्री मेहता गत दिवस झांसी आए थे। पीसीई ने यार्ड का निरीक्षण किया था। इस मौके पर स्टेशन डायरेक्टर राजाराम राजपूत सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।