• किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
    झांसी। क्रय केन्द्र मऊरानीपुर में ६ माह पहले बेचा गया उर्द का पैसा न आने से किसान परेशान है इस सम्बन्ध में किसान व पत्रकार कृष्णकांत गुप्ता ने मुख्यमंत्री तथा सहकारिता सचिव को पत्र भेजा जिसमें बताया कि ३० नवम्बर को क्रय केन्द्र में पांच कुन्तल उर्द बेचा था जिसकी सिक्स आर प्राप्त हुई लेकिन खाता में पैसा नहीं आया। जिला प्रबन्धक पीसीएफ का कहना है कि इसकी फीडिंग नहीं हुई है और ऐसे कई किसान हे जिनकी फीडिंग नहीं हुई इसके बाद अब बेवसाइड बंद कर दी गई है तो जिन किसानों की फीडिंग नहीं हुई है उनका पैसा कैसे मिलेगा। मुख्यमंत्री को दिये शिकायती पत्र में यह भी लिखा है कि केन्द्र प्रभारी के खिलाफ घपले के मामले में मुकदमा भी पंजीकृत कर दिया है एक माह मुकदमा लिखने के बाद भी किसन दर-दर भटक रहे है। इस प्रकरण में विधायक बिहारीलाल आर्य को कई बार अवगत कराया गया, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि इस उर्द एवं मूंगफली घोटाला में लिप्त नजर आ रहे हंै। किसानों ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में पैसा नहीं दिया गया तो किसान जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।