झांसी । तीन दिन पहले आग से झुलसी सुनीता साहू निवासी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सागर गेट मोहल्ला की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके पति जयप्रकाश साहू की हालत गंभीर है। अब पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की दरकार है।

दरअसल, सुनीता साहू व उसका पति जयप्रकाश 3 दिन पहले चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने के कारण जल गए थे। दोनों को मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 4 के सामने नीता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां पर पति-पत्नी का इलाज चल रहा था लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह नर्सिंगहोम का प्रतिदिन का लगभग ₹21000 का खर्च बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। इसकी जानकारी जैसे ही पं अमित रावत( गोलू महाराज ) पत्रकार को चली उन्होंने झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा व संगठन मंत्री इमरान खान से संपर्क किया। उन्होंने तत्काल अधिकारियों से बात करके जिदगी के लिए जूझते पति पत्नि को प्राइवेट हॉस्पिटल से छुट्टी करा कर जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया। वहां पर उपचार के दौरान आज उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पत्रकार रावत ने  जिलाधिकारी आंद्रा वाम्सी, सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा से संपर्क कर पीड़ित जयप्रकाश का अच्छा इलाज व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाने की मांग की। रावत ने बताया कि दम्पत्त्ति के जलने से परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस परिवार के दो छोटे-छोटे बच्चों को सहायता देना चाहते हैं वह दे सकते हैं। बच्चों के मोबाइल नंबर
7007695436, 9336733417 पर सम्पर्क कर सकते हैं।