झांसी। जिले में नवाबाद थाना क्षेत्र के जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में रेलवे पेंट्रीकार के वेंडर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या कि संदेह व्यक्त किया है। पुलिस ने मौत के कारणों की जांच के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में करारी में काशीराम कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय अभिषेक तिवारी ट्रेनों में पेट्रीकार में वेंडरिंग का कार्य करता था। अभिषेक की मां माधुरी तिवारी ने बताया कि अभिषेक 16 जून को काम पर जाने की कह कर घर से निकला था। गत रोज दोपहर को उसका फोन आया की वह शाम को घर आ जायेगा कानपुर में है। इसके बाद उसका कोई फोन नही आया। मंगलवार सुबह उनकी बेटी के मोबाइल पर फोन आया कि अभिषेक का शव रेलवे के जूनियर इंस्टिट्यूट में पड़ा हुआ है।

इस सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले लेकिन, परिवार के लोगों का कहना है उसकी हत्या की गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभिषेक की मौत का कारण प्रथम दृष्टया हीट वेव है। मौत का सही कारण पोटमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।