झांसी । झांसी मंडल (उ.म.रे.) पर मंडल स्तर पर इस  माह Employee of the Month पुरस्कार मंडल के डीजल लोको शेड विभाग में कार्यरत ईश्वर दयाल सिंह जे.ई. (जूनियर इंजीनियर) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र एवं रूपये 2000/ नकद राशि का पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा दिया गया। 

गौरतलब है कि डीजल लोको शेड झांसी में HRPT (High Reach Pantograph) की टेस्ट बैन्च न होने के कारण पैन्टोग्राफ के लिए अति आवश्यक पैरामीटर  ‘Transverse rigidity’ की जांच नहीं हो पा रही थी। ईश्वर दयाल ने अपने सुपरवीजनतकनीकी कौशल एवं गाइडेन्स से डीजल शेड में उपलब्ध स्क्रेप मैटेरियल से HRPT (High Reach Pantograph) टेस्ट बेन्च बनाने का कार्य कियाजिससे रेलवे राजस्व में लगभग 3,00,000/- रूपये की बचत हुई। Transverse Rigidity की जांच का कार्य IA Schedule में दिए गये HRPT से शुरू हो चुका है। इस उपलब्धि पर ईश्वर दयाल को पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फा) विवेक मिश्राअपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) आर. डी. मौर्यासी.पी.एम गति/शक्ति प्रदीप कुमार सिंहवरि मंडल यांत्रिक इंजी. सतीश चन्द्र निरजनवरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी एवं सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।