– तहबाजारी की अवैध वसूली के विरोध में जमकर हुई मारपीट, जाम लगाया
झांसी। नबाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित मंडी तिराहा पर आज सुबह तहबाजारी के नाम पर रुपये वसूलने को लेकर हाथ ठेला संचालको व तहबाजारी वसूल रहे लोगो मे जमकर मारपीट हो गई। जिस पर ठेला लगाने वाले दर्जनों लोग आक्रोशित हो गए और तहबाजारी के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए कानपुर रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुँची नवाबाद पुलिस ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इसके बाद ठेला संचालको ने जाम खोल दिया।
बताया गया है कि करीब 6 माह से नगर निगम की रसीद बुक लेकर आधा दर्जन दबंग युवक मंडी तिराहा व बस स्टैंड पर खड़े सवारी वाहन, तिपहिया वाहन, फु टपाथ तथा ठेला पर कारोबार करने वालों से तहबाजारी के नाम पर रुपये वसूलते चले आ रहे। कई फु टपाथ दुकानदार और हाथ ठेला वाले इन्हें रूपया नही देते हैं। जिसको लेकर आये दिन वहां वसूली करने बाले दबंगों से विवाद व मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं और युवक दबंगई के बल पर रुपये वसूलते हैं। इसी क्रम में आज सुबह करीब 9 बजे इतवारी गंज निवासी इम्तियाज खानअपना ठेला लेकर मंडी तिराहे पर खड़ा था। उसी समय उक्त दबंग युवक हाथ मे नगर निगम की पर्चियां लेकर आये और उससे तहबाजारी के नाम पर रुपयों की मांग करने लगे। इम्तियाज का आरोप है कि उसने तहबाजारी के नाम रुपये देने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि नगर निगम ने किसी को तहबाजारी का ठेका नही दिया है। यह वसूली करने वाले लोग अवैध रूप से रुपया वसूल रहे हैं। इम्तियाज ने जब उन्हें रुपये देने से मना कर दिया तो दबंगों ने मिलकर उसकी लात घूसों व लाठियों से हमला कर पीट-पीट कर घायल कर दिया और उसके ठेले को पलटा दिया। इसके कारण ठेले में रखा उसका माल सड़क पर फैल गए। यहह देख कर मण्डी में मौजूद दर्जनों ठेला संचालक, आपे, लोडिंग टेक्सी चालक मंडी तिराहे पर पहुंच गए और दबंगो पर अवैध तरीके से बिना नगर निगम के ठेके के तहबाजारी वसूलने के आरोप लगाकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने इस अवैध वसूली के विरोध में कानपुर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही यूपी-100 पुलिस समेत नबाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने का आक्रोशित लोगों को आश्वाशन दिया। पुलिस ने तत्काल घायल ठेला संचालक को उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया तब कहीं जाकर जाम खुल सका। फि लहाल पुलिस हमलावर दबंग अवैध वसूली करने वालों की तलाश कर रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि तहबाजारी की रसीद काट कर वसूली करना वैध है या अवैध।