झांसी। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 झॉसी सारिका मोहन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक रे0सु0ब0 झॉसी स्टेशन पोस्ट अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, सहायक उप निरीक्षक शशी भूषण मिश्रा आदि की टीम ने रेलवे समपार फ ाटक क्रमांक 129 झांसी-उरई लाइन पर लाउड व्हेलर द्वारा राहगीरों को यह बताया गया कि मेन्ड समपार फ ाटक बंद होने के पहले साइरन की आवाज पर फ ाटक के पहले लगे सिग्नल के पहले अपना वाहन वाईं तरफ रोक कर खड़े हों तथा रेल गाड़ी निकलने के उपरांत फ ाटकपूर्ण रूप से खुलने पर क्रासिंग पार करें। अनमेण्ड फाटकों पर रेल लाइन पार करने के पहले रूकें तथा दाईं और बाईं देखें गाड़ी न होने पर फ ाटक पार करें। विघुतीकृत रेल लाइन समपार फाटक पार करते समय फाटक के पहले लगे हाईगेज से उॅंचे वाहन न निकालें।
इस दौरान आरपीएफ टीम ने जनता को रेल अधिनियम 160, 161, 146 इत्यादि के बारे में अवगत तथा जागरूक किया। इस मौके पर यातायात नियमों सम्बंधी पेम्पलेट्स भी वितरित किये गए। समपार फाटकों पर तैनात कर्मचारियों व रेलवे ट्रेक पर काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी में बाधा उत्पन्न न करना बताया गया। इसके अतिरिक्त बताया गया कि रेल में यात्रा करने के दौरान किसी भी अपरचित व्यक्ति से खान-पान का सामान न लें वह जहर खुरान हो सकता है उससे बचें। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो उसकी सूचना आरपीएफ /जीआरपी को दें, यात्री हेल्प लाईन नंबर 182 जरूरत पडऩे पर ही उपयोग करें, यात्रियों की सुरक्षा के लिये यह महत्वपूर्ण नंबर है। रेलवे हेल्प लाईन नंवर 182 के उपयोग के बारे में राहगीरों को भली भॉंति समझाया गया।