झांसी । 8 जून को दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में पधारे पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा निरीक्षण के प्रथम दिन महोबा-चरखारी रोड के मध्य नवनिर्मित दोहरीकरण रेल खंड का CAO (C) विपिन कुमार एवम मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के साथ विस्तृत निरीक्षण किया गया l

निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, OHE, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता की गहनता से परख की गयी l उल्लेखनीय है कि झांसी -मानिकपुर एवं भीमसेन- खैरार दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत कुलपहाड़ -महोबा खंड (लगभग 21 किलोमीटर) का दोहरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है l इसी परियोजना के अंतर्गत आज रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) प्रणजीव सक्सेना द्वारा महोबा -चरखारी रोड खण्ड (लगभग 11 किलोमीटर खंड) के दोहरीकरण कार्य का विस्तृत जायजा लिया गया l

निरीक्षण के दौरान रेल सुरक्षा आयुक्त प्रणजीव द्वारा संरक्षा संरचना की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान महोबा- चरखारी खंड में पड़ने वाले सिग्नलिंग, ओवरहेड वायर, पार्किंग और अन्य संरक्षा से सम्बन्धित बिंदुओं को बारीकी से देखा एवं परखा गया l

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारी एवम् मंडल के अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |