झांसी। भारतीय रेल मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शुक्ला एवं उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा उत्तर मध्य रेल के महामंत्री राजाराम मीणा स्टेशन से 19वां वार्षिक अधिवेशन रतलाम से गोरखपुर गुजरते समय झांसी स्टेशन पर रुके। इस दौरान उत्तर मध्य रेल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आरके शर्मा के साथ यूएमआरकेएस के पदाधिकारी सुशील अग्रवाल, हेमन्त विश्वकर्मा, एसके अवस्थी, लल्लन राय, एसके खरे, सुनील अग्रवाल, दारा सिंह, अशोक पटैरिया आदि ने नेताओं का स्वागत किया। उन्हेांने जल्द रनिंग एलाउंस एवं न्यूनतम वेतन, 7वां वेतन आयोग में माता-पिता को शामिल कर 4 यूनिट करके 24000 न्यूनतम वेतन के बारे में बीएमएस/बीआरएमएस के प्रयासों के बारे में विस्तृत से बताया।