– आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
झांसी। विकास भवन में प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम 15 फरवरी की तैयारियों की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की आमसभा में आने वालों की सघन चैकिंग की जाये ताकि सभा स्थल पर कोई आपत्तिजनक वस्तु न आ सके। कार्यक्रम स्थल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाये। साथ ही मौके पर कन्ट्रेाल रूम की भी स्थापना हो। अधिकारी मोबाइल स्विच ऑफ नहीं करेंगें और 15 फरवरी को कोई अधिकारी मुख्यालय से बाहर नहीं जायेंगे जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी उनका गंभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर लाभकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास /लोकार्पण किया जाना है, उसकी अभी से तैयारी पूर्ण कर लें। शहर में उत्सव का माहौल हो, शहर की बेहतर ढंग से साफ -सफाई करा ली जाये।
बैठक में जिलाधिकारी शिवसहाय ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री 12.30 बजे से 2.15 बजे तक जनपद में रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी और कहा कि जहां तैनात किया गया आप वहीं रहेंगे। पार्किंग हेतु जो अधिकारी लगाये गये हैं वह वहां मुस्तैद रहें ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में एम्बुलेंस जीवनरक्षक दवाओं के साथ एवं फ ार्मासिस्ट की मौजूदगी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं से यदि किसी लाभार्थी के जीवन में बदलाव आया है तो उसकी स्टोरी का प्रचार-प्रसार अवश्य करायें। बैठक में डीआईजी बघेल ने कहा कि समस्त अधिकाकारी/कर्मचारी जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां दी गयी हैं वह अपनी क्षमता के अनुसार शत-प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम स्थल में जिन्हें जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वह आई कार्ड अवश्य धारण करेंगे ताकि असुविधा न हो। उन्होंने सभास्थल पर कार्यरत समस्त श्रमिकों व अन्य कर्मचारियों का वैरीफिकेशन कराये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर विशेष सचिव ग्राम्य विकास सुरेन्द्रराम, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, एडीएम हरीशंकर, एडीएम वि/रा नगेन्द्र शर्मा, एसडीएम अनुन्य झा सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।