झांसी। अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में गंगाराम जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान केतहत आज प्रेम नारायन निरंजन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-२ मय आबकारी टीम एवं सम्बन्धित थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कबूतरा डेरा बरल, राजेन्द्र पाठक आबकारी निरीक्षक क्षेत्र ५ मय आबकारी स्टाफ एवं सम्बन्धित थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से डेरा कल्याणपुरा में छापे मारे गए।
आबकारी दल व पुलिस की इस प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान दोनों डेरों पर १२ हजार किग्रा लहन तथा २४५ लिटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। लहन व डेरे पर मिले उपकरण, भटिटयां, टंकियों आदि को मौके पर नष्ट किया गया व कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया। इस कार्यवाही में अरविन्द कबूतरा को आबकारी अधिनियम के तहत बंदी बना लिय गया।