झाँसी मंडल में प्रथम पेंशन अदालत में 48 में से प्रकरण निस्तारित

झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट झाँसी में वर्ष 2024 की प्रथम पेंशन अदालत में 48 प्रकरणों में से 34 का निस्तारण किया गया एवं अन्य प्रकरणों में कार्यवाही चल रही है जो कि शीघ्र निस्तारित कर दी जायेगी । अध्यक्षता करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 7वे पे-कमीशन संशोधित पीपीओ प्रदान किये एवं पेंशन अदालत में प्राप्त प्रकरणों ने एनईएफटी के माध्यम से रु. 4,76,243/-( रुपये चार लाख छिहत्तर हजार दो सौ तेतालीस ) का भुगतान किया।

सर्वप्रथम वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी ने उपस्थित सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये पेशन अदालत में निस्तारण किये गये प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और पेंशनरों को उचित सुझाव दिये। अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा विवेक मिश्रा ने पेंशनरों की भुगतान से सम्बन्धित समस्याओं को तत्परता से निपटाने पर जोर दिया एवं पेंशन अदालत से लाभ होने हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रेरित किया। 

इस दौरान वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक सन्तोष कुमारसहायक कार्मिक अधिकारी-1 चन्द्रशेखर कुमारसहायक कार्मिक अधिकारी-।। अशोक कुमार मीनासहायक कार्मिक अधिकारी-1।। लवी अब्राहमसहायक कार्मिक अधिकारी-IV रुपेश कुमार सुमन एवं सहायक मंडल अभियन्ता / सामान्य हरिओम नगाइच के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय साहू मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया।