झांसी। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने झांसी में थाना कोतवाली, नबाबाद, सीपरी बाजार के प्रभारी समेत कई निरीक्षकों व कई चौकी प्रभारी को इधर से उधर कर दिया है।
जारी सूची के अनुसार 1- प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह –प्र0नि0 नवाबाद से प्र0नि0 थाना कोतवाली । 2- प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह-प्र0नि0 कोतवली से थाना मऊरानीपुर। 3-प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी –प्र0नि0 मऊरानीपुर से सीपरी बाजार। 4-प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह- प्र0नि0 सीपरी बाजार से थाना नवाबाद।
5-उ0नि0 श्री परमेन्द्र सिंह –थानाध्यक्ष टोड़ीफतेहपुर से थानाध्यक्ष रक्सा। 6-उ0नि0 प्रदीप कुमार-थानाध्यक्ष रक्सा से प्रभारी पैरवी सेल। 7-निरी0 श्री देवेश कुमार उपाध्याय- पैरवी सेल से प्रभारी निरी0 टोड़ीफतेहपुर।
1-उ0नि0 अश्वनी दीक्षित—-चौकी प्र0 रानीपुर (मऊरानीपुर) से थाना मोंठ। 2-उ0नि0 प्रकाश सिंह —–चौकी प्र0 बंगरा (उल्दन) से रानीपुर चौकी (मऊरानीपुर)। 3-उ0नि0 निखिल सिंह चौकी प्र0 नई बस्ती (कोतवाली) से चौकी प्र0 बंगरा ( उल्दन)। 4-उ0नि0 सन्दीप वर्मा चौकी प्र0 बेदौरा (बबीना) से चौकी प्र0 नई बस्ती (कोतवाली)। 5-उ0नि0 पंकज मिश्रा —-चौकी प्र0 बड़ागांव गेट (कोतवाली) से चौकी प्र0 बैदौरा (बबीना)। 6-उ0नि0 अंकित पवार–थाना मऊरानीपुर से चौकी प्र0 बड़ागांव गेट बाहर (कोतवाली)।











