523.40 लाख से सुधरेगी #झांसी के 20 प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों की दशा
झांसी। पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड एवं जिला प्रशासन झॉसी के बीच M.O.U. हस्ताक्षरित किया गया, जिसके अन्तर्गत सी०एस०आर० योजना से जनपद झॉसी के 20 प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मरम्मत एवं नवीनीकरण के निर्माण कार्यों के लिये कुल लागत 523.40 लाख रू० स्वीकृत किया गया। उक्त निर्माण कार्यों की कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, प्रखण्ड झॉसी को नामित किया गया है।
M.O.U. हस्ताक्षर करने के दौरान श्री रामनरेश तिवारी, स्वतंत्र निदेशक, पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, श्री अविनाश कुमार, जिलाधिकारी, झॉसी, श्री जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी, झॉसी, श्री पंकज शर्मा, मुख्य महाप्रबन्धक, क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ, पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, श्री आर०के० अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक, पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, श्री के०के० पुरवार, उप महाप्रबन्धक, पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, श्री प्रदीप कुमार, अवर अभियन्ता, पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, श्री रजनीश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, प्रखण्ड झॉसी, श्री संजय कालपांडे, सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, प्रखण्ड झॉसी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यों के प्रोजेक्ट कार्डिनेटर श्री रजनीकांत अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक, पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड उरई एवं श्री रजनीश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, प्रखण्ड-झॉसी नामित किया गया है।












