झांसी। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर चिरगांव के पास उद्योग नगरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से गिर कर युवती की मौत हो गई। ट्रेन में चाय बेच रहे वेंडर ने यह देख शोर मचा कर कोच में बैठे यात्रियों को घटना की जानकारी दी तब मृतका भाई ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई, किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
वह मुंबई घूमकर भाई के साथ रायबरेली लौट रही थी। ट्रेन जब चिरगांव के पास चल रही थी कि इसी बीच वह टॉयलेट जाने के लिए गेट पर पहुंची और संतुलन बिगड़ने के बाद बाहर जा गिरी। ट्रेन में चाय बेच रहे वेंडर ने यह देख कोच में बैठे यात्रियों को घटना की जानकारी, तब भाई ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई।
उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली के सराएं दामू निवासी शैलेन्द्र पुत्र जितेंद्र कुमार मुंबई में रंगाई-पुताई का काम करता है। वहीं, उसकी 18 वर्षीय छोटी बहन विमलेश कुमारी रायबरेली में ही रहती है। 28 जुलाई को विमलेश भाई के पास मुंबई घूमने गई थी। मुंबई घूमने के बाद बीते रविवार को विमलेश अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाने रायबरेली लौटने के लिए उद्योगनगरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुई थी।
भाई शैलेन्द्र ने बताया कि ट्रेन सोमवार को झांसी पहुंची और यहां से कानपुर के लिए आगे बढ़ी। इस दौरान विमलेश उससे टॉयलेट जाने की कह कर कोच के दरवाजे के पास तक पहुंच गई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद एक चाय बेचने वाले ने बताया कि पीले रंग के कपड़े पहने हुए एक लड़की ट्रेन से गिर गई है। इस पर शैलेन्द्र के होश उड़ गए क्योंकि उक्त कपड़े उसकी बहन पहने हुए थी। उसने घबराकर टॉयलेट देखा तो उसमें विमलेश नहीं थी, जिस पर वह समझ गया कि ट्रेन से गिरी लड़की उसकी बहन है।
इस पर उसने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। जब वह ट्रेन से गिरी युवती के पास पहुंचा तो पहचान गया कि ये उसकी बहन ही है। इसके बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना देकर घटना बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से युवती को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।