Oplus_0

झांसी पुलिस की सात टीमें लगी रही तलाश में 

झांसी। झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ब्यूटीपार्लर में दुल्हन की हत्या करने के बाद से फरार हत्यारोपी प्रेमी दीपक अहिरवार को पुलिस तो नहीं पकड़ पाई, किंतु उसने मुरैना में काशीबाई धर्मशाला में फांसी लगा कर जान दे दी। हत्यारोपी की मौत की खबर आने पर झांसी पुलिस भी मुरैना रवाना हो गई।

गौरतलब है कि मप्र के जिला दतिया के बरगांय निवासी दीपक अहिरवार ने रविवार रात पड़ोस में रहने वाली अपनी कथित प्रेमिका काजल की सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ब्यूटीपार्लर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटनाक्रम की रात काजल की सीपरी बाजार में शादी होना थी। वह तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी। काजल की हत्या करने के बाद से दीपक फरार चल रहा था।

हत्यारोपी की तलाश में झांसी पुलिस की सात टीमें लगी हुई थीं। दतिया समेत आसपास के जिलों में पुलिस उसकी लोकेशन तलाश रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। उसकी तलाश में छतरपुर गई पुलिस भी मंगलवार शाम को खाली हाथ लौट आई थी। उधर, पुलिस की सख्ती और कार्यवाही को देख कर आरोपी दीपक ने मुरैना में काशीबाई धर्मशाला में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर झांसी पुलिस मुरैना पहुंच गयी।