झांसी। छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान बुंदेलखंड विवि की छात्रा संजना कुशवाहा पुत्री श्री कालका कुशवाहा निवासी पंचमपुरा बड़ागांव द्वारा आत्महत्या प्रकरण में विपक्षी दलों व सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन व प्रशासनिक अफसरों को कठघरे में खड़ा करने से बैकफुट पर आए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि छात्रा संजना कुशवाहा द्वारा 21 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या की एवं विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से आत्महत्या का कारण छात्रवृत्ति न मिलना बताया गया है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त प्रकरण में जनपद स्तर पर नगर मजिस्ट्रेट, झॉसी के द्वारा मजिस्ट्रीयल जांच की जा रही है, जिसमें प्राथमिक जांच में तथ्य प्रकाश में आये हैं, जिसमें संजना कुशवाहा पुत्री श्री कालका कुशवाहा निवासी पंचमपुरा बड़ागांव, झॉसी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से BPES (बैचलर आफॅ फिजिकल एजूकेशन एण्ड स्पोर्टस) प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर 2023-24 के लिए छात्रवृत्ति हेतु अंतिम रूप से दिनांक 15.12.2023 को ऑनलाइन आवेदन किया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षणोपरान्त सही पाये जाने पर इनका आवेदन दिनांक 13.01.2024 को ऑनलाइन अग्रसारित किया गया। उक्त छात्रा के आवेदन पर शासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार जनपद लॉगिन से 12 मार्च, 2024 तक जनपद स्वीकृत समिति से समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए अग्रसारित किया जाना था। जनपद स्तरीय स्वीकृत समिति द्वारा ससमय 07.03.2024 को उक्त छात्रा का डाटा वेरिफाई कर भुगतान हेतु निदेशालय स्तर पर भेज दिया गया था।
      निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण द्वारा अन्य सभी छात्र/छात्राओं के साथ उक्त छात्रा की छात्रवृत्ति की धनराशि रू0 4770.00 एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि रू0 23400.00 कुल धनराशि रू० 28170.00 छात्रा के खाते में 20.03.2024 को पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से भेज दी गयी थी। पी०एफ०एम०एस० रिपोर्ट के अनुसार उक्त धनराशि सर्वर द्वारा छात्रा के खाते में क्रेडिट करते समय 25.03.2024 को फेल हो गया और धनराशि निदेशालय स्तर पर वापस हो गयी।
ट्रांजेक्शन फेल होने का कारण बैंकिग सर्वर “Aadhaar number de-seeded from NPCI mapper by bank customer to contact his/her bank” बताया गया। अतः बैंकिंग सर्वर पर ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण उक्त छात्रा को धनराशि नहीं मिल सकी।
उक्त प्रकरण में छात्रा के आवास पर जाकर जांच के दौरान परिजनों द्वारा बताया गया कि छात्रा द्वारा सम्बन्धित बैंक यथा एस.बी.आई. एवं प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक, बड़ागांव में सम्पर्क किया गया। इस सम्बन्ध में मजिस्ट्रीयल जांच अभी प्रक्रियाधीन है। विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिकायतों के माध्यम से संज्ञान में आया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में समयान्तर्गत परीक्षा परिणाम घोषित न होने एवं कतिपय अन्य कारणों यथा-ट्रांजैक्शन फेल आदि से सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक वर्ग के वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं हो पाया है।
 उक्त के क्रम में शासन स्तर पर पोर्टल पुनः खोलने एवं बजट व्यवस्था किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। अतः उक्त समस्त कारणों से वंचित सामान्य वर्ग के छात्र/छात्रायें ललिता यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, झॉसी मो० नम्बर 9151935209, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्रायें के०पी० सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, झॉसी मो० नम्बर 9450038436 एंव अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्रायें मो० तारिक, जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी, झॉसी मोबाइल नम्बर 8400001786 पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित विभाग के कार्यालय में जमा करा सकते है, जिससे कि भविष्य में पोर्टल खुलने पर ससमय नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।