झांसी/ ललितपुर। पर्सनल यूजर आईडी पर अनधिकृत रूप से तत्काल व सामान्य ई टिकट बनाकर 50 से 100 रुपये तक अधिक लाभ लेकर बेच रहे एक व्यक्ति को आरपीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार किया है।

पर्सनल यूजर आईडी पर तत्काल व सामान्य ई टिकट बनाकर अवैध रूप से टिकटों का कारोबार कर 50 से 100 रुपये तक अधिक लाभ लेकर काम करने वाले एक व्यक्ति को आरपीएफ पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 46 हजार रुपये के अधिक की टिकट बरामद की है, जिसमें पुरानी 29 व आगामी 6 ई टिकट शामिल हैं।

ललितपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक अंकित कुमार बुधवार को अपने हमराह प्रधान आरक्षक पीके सोनी ने सूचना के आधार पर गांधीनगर निवासी राहुल जैन पुत्र राजकुमार जैन को धर दबोचा। उसके पास से आगामी समय में यात्रा करने वाली 6 ई टिकट व 29 पुरानी टिकट व टिकट बनाने में प्रयुक्त एक सीपीयू व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

उक्त व्यक्ति द्वारा जरूरतमंद लोगों के तत्काल ई टिकट पर्सनल यूजर आईडी पर बनाकर टिकट मूल्य की दर से प्रति व्यक्ति से 50 से 100 रुपये अधिक दाम लेकर अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था।