झांसी। कई मामलों में चर्चित इलाइट चौराहा पर गीता भोजनालय के संचालक व सहयोगी की गुरुवार रात दबंगई के मामले ने होश उड़ा दिए। खाना खाने आए ग्राहकों से हुई कहासुनी के बीच भोजनालय संचालक और उनके साथियों ने कुछ युवकों की आँखों में मिर्च झोंक कर उनके साथ मारपीट कर दी।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस बार पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए होटल के मालिक जितेंद्र राय, उनके भाई प्रदीप राय समेत एक दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
आंखों में मिर्ची झोंकने वाली कहावत तो अपने खूब सुनी होगी। इसी कहावत को झांसी के एक होटल संचालक और उसके साथियों ने अपनी दबंगई के चलते सच साबित की है। झांसी शहर इलाइट चौराहे पर गीता भोजनालय में गुरुवार की रात होटल संचालक और उसके साथियों की दबंगी देखने को मिली।
झांसी कोतवाली के थाना क्षेत्र स्थित थापकबाग दतिया गेट निवासी नरेश चन्द्र कुशवाहा ने नवाबाद थाने को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह 18 सितम्बर की रात वह अपने कुछ साथियों के साथ इलाइट चौराहा के पास स्थित शिल्पी होटल पर खाना खाने गया था। पास में स्थित गीता भोजनालय के संचालक से लगभग 15 दिन पहले उसकी कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर गीता भोजनालय के संचालक जितेंद्र राय उनके भाई प्रदीप राय अपने होटल के 8-10 उनके स्टाफ के साथ आए और उनको व उनके छोटू उर्फ यश व वासू, बंटी को रोक लिया। गाली-गलौज करते हुए उनकी आंखों में लाल मिर्च झोंक दी जिससे उन्हें दिखाई देना बंद हो गया। इसके बाद उनको वो उनके साथियों को पास में पड़े लोहे के पाइप से जमकर मारा गया। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे रानू व जावेद ने घटना को देखा और विडियो व फुटेज भी लिये। सड़क पर युवक मारपीट देखकर होटल में खाना खा रहे और राहगीरों की भीड़ लग गई। वहाँ मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उधर, नरेश की सूचना पर थाना नवाबाद में आरोपी होटल संचालक जितेन्द्र राय, प्रदीप राय व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। नवाबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि किसी बात को गीता भोजनालय के संचालक और उसके स्टाफ के द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद युवक की तहरीर पर होटल संचालक जितेंद्र राय उसके भाई प्रदीप राय और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।