झांसी। शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में कॉ शिवगोपाल मिश्र एवं का आर.डी. यादव के आह्वान पर ई. एम.एस -1 कारखाना शाखा के कार्य अध्यक्ष का. हरिशंकर यादव की अध्यक्षता एवं शाखा सचिव कॉ. राजा भइया के नेतृत्व में शहीदों को नमन एवं श्रद्धांजली अर्पित करते हुए 8वें वेतन आयोग के शीघ्र गठन करने हेतु कारखाना झाँसी के बहादुर कर्मचारी साथियों द्वारा NCRMU के बैनर तले वैगन मरम्मत कारखाना मुख्य द्वार झाँसी पर विशाल प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुरजोर तरीके से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया एवं सरकार को चेताया भी कि यदि उनकी जायज मांगो को नहीं माना गया तो आगे शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर लगातार प्रदर्शन किया जाएगा*। *साथ ही यूनियन कार्यालय में शहीदी दिवस पर अमर शहीदों को याद किया गया एवं पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन शाखा सचिव कॉ.राजा भइया ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से EMS-1शाखा से कार्य. अध्यक्ष हरि शंकर यादव, शाखा सचिव राजा भइया, केंद्रीय पदाधिकारी श्रीमती ऊषा सिंह, व शाखा के समस्त पदाधिकारी, कारखाना यूथ विंग , महिला विंग , ई.सी.सी डायरेक्ट जितेंद्र कुमार वर्मा , डेलिगेट्स, कार्यकर्ता एवं कर्मचारी साथियों ने प्रदर्शन और शहीदी दिवस को पूर्ण रूप से सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।