झांसी । भारतीय मजदूर संघ की रेलवे इकाई उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड जया वर्मा सिन्हा को संघ के महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों की आवश्यकताओं के अनुरूप 44 सूत्रीय ज्ञापन वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी/झांसी एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/कारखाना के माध्यम से भेंट किया।
ज्ञापन में नई पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन लागू करने, आठवां वेतन आयोग का गठन करने, कर मुक्त आय की सीमा दस लाख करने एवं मानक कटौती में राहत देने, GIS में बीमा की राशि 30 हजार से 15 लाख करने, 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को एक नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ देने, चुनाव में सभी यूनियनों को समानता का अधिकार देने, ट्रैकमेंटेनर कर्मचारियों को एलडीसीई ओपन टू ऑल करने, लेवल 6 व 7 में भर्ती हुए पर्यवेक्षकों को पदोन्नति का लाभ देने, स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भर्ती करने, उम्मीद कार्ड को सभी अस्पतालों से जोड़ने, पीएलबी बोनस की गणना सीलिंग 18000 रुपए से करने, टेक्नीशियन 2 का टेक्नीशियन 1 में विलय करने, ड्यूटी रोस्टर 8 घंटे करने, इंजन को शौचालय की व्यवस्था सहित वातानुकूलित करने, प्रत्येक स्टेशन पर पैनल ऑपरेटर की व्यवस्था करने, सभी भत्तो को बढ़ाने, माता-पिता को कर्मचारियों के परिवार/आश्रितों में शामिल करने, 12 वर्षों से अधिक रेल सेवा देकर सेवानिवृत कर्मचारियों को कम से कम एक सेट पास देने, नए कारखाने/रेल गाड़ियां बढ़ने से नए पदों का सृजन करने, रिक्त चल रहे पदों को भरने, कारखाने/शैडो एवं TRD कर्मचारियों को यूनिफॉर्म भत्ता देने, TTE कर्मचारियों को अनुचित टारगेट देकर शोषण को रोकने, एंप्लॉयज चार्टर एवं रोटेशनल स्थानांतरण की नीति को सख़्ती से लागू करवाने, पुराने रेल कॉलोनी को तुड़वाकर आधुनिक सुविधायुक्त रेलवे कॉलोनी का निर्माण करवाने, G&SR की स्लिप नंबर 79 में संशोधन करने, रेस्ट हाउस एवं रनिंग रूम की स्थिति में सुधार करने, ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर मामलों का निराकरण करने, लोको पायलटो के टॉर्च सेल भत्ता के रेट पुनरीक्षित करने, कार्यालयों को वातानुकूलित करने, झांसी मण्डल के धार्मिक स्थलों दतिया, ओरछा एवं चित्रकूट धाम में होलीडे होम बनवाने, नौकरी से बाहर चल रहे कर्मचारियों को ड्यूटी पर लेने, कारखाना के कर्मचारियों की 1 जून व 2 जून 2022 की काटी गई वेतन का भुगतान करने, कारखाना के शटिंग कर्मचारियों को प्रोत्साहन एवं जोखिम भत्ता देने, रसायन व धातुकर्म प्रयोगशाला के कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड के निर्माण अनुसार प्रोत्साहन भत्ता देने, झांसी के कारखाने में अन्य कारखाने की तरह प्रत्येक शनिवार को आधा अवकाश देने, आर्टिजन कर्मचारियों को आधुनिक टूल्स एवं मशीनें आदि देने संबंधी गंभीर विषय शामिल किए गए।
ज्ञापन के दौरान जोनल संगठन मंत्री चंद्रकांत चतुर्वेदी, मण्डल मंत्री ए. के. शुक्ला, कारखाना मण्डल मंत्री दयानिधि मिश्रा, आर. के. ठकुरानी, संजीव वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दयानिधि मिश्रा
मण्डल मंत्री/कारखाना मण्डल