श्रीमान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/एनसीआर/इलाहाबाद महोदय के आदेशानुसार श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी श्रीमती सारिका मोहन महोदया द्वारा यात्री सामान की चोरी की रोकथाम हेतु गठित टीम ने प्रभारी निरीक्षक झांसी  स्टेशन अशोक कुमार यादव के निर्देशन में दिनाँक 09-03-19 को उपनिरीक्षक पी0एस0परिहार झांसी स्टेशन हमराह आरक्षक सत्यनारायण यादव व अ. खु.शा./झाँसी के आरक्षक दीपक कुमार के साथ ट्रेनों से यात्री सामान चोरी करने वाले एक संदिग्ध को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि दिनाँक 12.02.19 को पटना -इंदौर एक्सप्रेस से एक पिट्ठू बैग जिसमे जरूरी कागजात, बैंक पासबुक व 13000/- नगदी मिले  थे जीआरपी झांसी को जांच व0 अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जहां पर उक्त के विरूद्ध थाना जीआरपी झांसी में पहले से दर्ज मु.अ. सं.176/19 धारा 380, 411 आईपीसी में पहले से दर्ज  मामले से सम्बद्ध किया गया, तथा  जीआरपी झांसी द्वारा जांच जारी है। पकड़े गए व्यक्तियों के नाम मोनू तिवारी पुत्र बोधन तिवारी उम्र-23 वर्ष, नि- हरौली थाना-माधोगढ़, जिला-जालौन (उ.प्र.) बताया ।Attachments area