झांसी। 06 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह कार्यवाही मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई।
इस जांच अभियान के दौरान कुल 115 मामलों में बिना टिकट, अनियमित यात्रा एवं गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹71,565/- की राजस्व वसूली की गई। इस अभियान में मंडल टिकट निरीक्षक एम. एल. मीणा, एस. पी. लाल, हरीश रजनीश, कविता अग्रवाल, ज्योतिका साहू, शमशेर, अब्दुल अज़ीज़, सतीश कुमार तथा एस. एस. यादव शामिल रहे।













