• अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने अधिनस्थों की सुनी समस्यायें
    झांसी। पुलिस लाइन्स के सभागार में सैनिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना व सम्बन्धित को तत्काल आवश्यक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को विधिवत सुना जाये व उनका समय से निस्तारण कराया जाये।
    अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ओ.पी.सिंह द्वारा प्रत्येक बिन्दु पर गहनता से समीक्षा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि वीट कम्युनिकेशन प्लान के तहत सभी वीट आरक्षी आपने वीट सरकारी कर्मचारी/ग्रामप्रधान आदि के मोबाइल नंबर आदि संकलित कर अपनी वीटबुक अध्यावधिक रखेंगे। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधी, मफरूर अभियुक्तों के विरुद्ध ९ मार्च से चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये, इसके अतिरिक्त वारंटियो की शत प्रतिशत गिरफतारी सुनिश्चित की जाये तथा आदर्श आचार संहिता लागू होते ही २४ घंटे के अन्दर सभी राजनैतिक पोस्टरों को उतरवा लिया जाऐं। एसएसपी द्वारा आगामी होली के पर्व को दृष्टिगत थानों पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ ३ दिवस के अन्दर पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर ली जाये तथा होली के पर्व के दौरान दोपहिया वाहनों पर ३ सवारी व्यक्तियों की चलानी कार्यवाही की जाये।
    उन्होंने समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि सीसीटीएनएस योजना के अन्तर्गत केश डायरी व अन्य फार्म की फीडिंग समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें तथा लम्वित विवेचाओं के शीघ्र निस्तारण किया जाये। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा मीडिया सेल के कार्यों की सराहना की गयी। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, क प्यूटर आपरेटर्स ग्रेड ‘एÓ एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।