झांसी । 29 जुलाई को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा मंडल के झाँसी–खजराहा रेल खंड का संरक्षा सम्बंधित विस्तृत निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजौली-खजराहा रेलखंड के मध्य संस्थापित होने जा रही आटोमेटिक सिग्नालिंग की तैयारियों का जायजा लिया तथा खजराहा व बिजौली स्टेशन का सेफ्टी इंस्पेक्शन किया I

उल्लेखनीय है की ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली सिग्नलिंग की अति आधुनिक प्रणाली है. इस आधुनिक प्रणाली से लाइन कैपेसिटी में वृद्धि होगी और परिचालन सुगम होगा। अभी दो स्टेशनों के बीच केवल एक ही गाड़ी का संचालन पूर्ण ब्लॉक पद्धति में हुआ करता है अब ऑटोमेटिक सिगनलिंग से एक ब्लॉक क्षेत्र में अधिक गाड़ियों का संचालन संभव होगा । जिससे रेल परिचालन को गति मिलेगी तथा समय बद्धता में सटीकता होगी I

निरीक्षण के दौरान उप मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (प्लानिंग) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (मेन लाइन) विष्णु कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।