• पीएनआर एनटीएस व वर्किंग टाइम टेबिल में दस मिनट का अंतर!
    झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन पर आज उस समय अजीब नाजारा देखने को मिला जब एपी एक्सप्रेस में झांसी से बिशाखापटटनम के लिए यात्रा करने आया यात्री की गाड़ी समय से पूर्व छूट गयी। इस अजीब बाकया से परेशान यात्री ने डिप्टी एसएस वाणिज्य कार्यालय में जाकर शिकायत की तो पता चला कि पीएनआर एनटीएस (नेशनल इंक्वायरी सिस्टम) व वर्किंग टाइम टेबिल में इस गाड़ी के आने व छूटने के समय में दस मिनट के अंतर के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। इस लापरवाही का खामियाजा यात्री ने भुगता और उसे दूसरा टिकिट लेकर लम्बी दूरी की यात्रा करना पड़ी।
    दरअसल, आज दोपहर लगभग एक बजे के बाद एक यात्री झांसी स्टेशन पर पहुंचा। उसे झांसी से बिशाखापटटनम के लिए २२४१६ से यात्रा करना थी। उसका इस गाड़ी में ई टिकिट पर आरक्षण था। जब वह प्लेटफार्म पर पहुंचा तो ट्रेन उसके सामने से निकल चुकी थी। इस पर वह आश्चर्य चकित रह गया क्योंकि उसके पीएनआर एनटीएस के अनुसार इस गाड़ी को एक बजे झांसी आकर एक बज कर दस मिनट पर छूटना था और वह एक बज कर पांच मिनट पर प्लेटफार्म पर खड़ा था। गाड़ी के निर्धारित समय से पहले छूटने पर यात्री परेशान हो गया और उसने डिप्टी एसएस वाणिज्य कार्यालय में जाकर इसकी जानकारी देते हुए पूछताछ की। इस पर पता चला कि पीएनआर एनटीएस में इस गाड़ी का आना १३ बजे एवं जाना १३.१० बजे का दर्ज है जबकि वर्किंग टाइम टेबिल में इसका आने का समय १२.५० बजे व जाने का समय १३ बजे दर्ज है। यह देख कर सभी आश्चर्य चकित रह गए कि पीएनआर एनटीएस व वर्किंग टाइम टेबिल के समय में अंतर कैसे हो गया। इधर, गाड़ी छूटने से यात्री बौखला गया और उसने हंगामा कर दिया। उसने किसी अन्य गाड़ी में सीट उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर डिप्टी एसएस ने कुछ भी करने से असमर्थता जताते हुए हाथ खड़े कर दिए। डिप्टी एसएस ने इस अजूबे मामले की सूचना कण्ट्रोल कार्यालय में दे दी।