झांसी। हाल ही में राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता बनाए गए अंचल अडजरिया का लहर की देवी मंदिर में राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद द्वारा अभिनंदन करते हुए फूल मालाओं से लादकर नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर मंदिर के महंत मोहन गिरी महाराज राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के द्वारा कहा गया कि बुंदेलखंड के समस्त संतों का आशीर्वाद अंचल अरजरिया के साथ है। प्रदेश में मंदिरों की सुरक्षा के विषय में, मान्यताओं की सुरक्षा के विषय में निरंतर कार्य करने वाले अंचल अडजरिया के राष्ट्रीय लोकदल का प्रवक्ता बनने के बाद हम सभी आशान्वित है कि बुंदेलखंड के अंदर लोकदल की ताकत और गरीब, पिछड़े, मजदूर वर्ग की आवाज और उनके कार्यों को उनके जीवन में आने वाली परेशानियों को आसानी से हल किया जा सकेगा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर गिरी ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि किसी का भी कार्य हो, सदैव बढ़-चढ़कर दूसरे की सेवा करना, किसी भी कार्य में लगकर दूसरे का कार्य प्राथमिकता के आधार पर अंचल अर्जरिया करते हैं।
प्रदेश प्रवक्ता डॉ अन्जनी कुमार श्रीवास्तव ने उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल राज जाट, लक्ष्य मिश्रा, मृदुल पटेल, दीपक कुशवाहा, धर्म कुशवाहा, लखन कुशवाहा, हीरालाल, अर्पित शर्मा आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात महामंडलेश्वर पायलट बाबा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।