• परीक्षा में कम नम्बर के डर से घर छोड़ा
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार पाण्डेय हमराह आरक्षी शिवकरन सिंह को दौराने स्टेशन परिसर गश्त पर प्लेटफ ार्म नम्बर 06/08 के मुम्बई छोर पर 05 नाबालिग ब’चे अपने आप को छिपाते हुए संदिग्ध अवस्था में मिले। सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ करने पर उन्होंने अपना-अपना नाम व पता क्रमश: आसिफ व आरिफ पुत्र शमी अख्तर, अरसान पुत्र स्व0 नूरे, जुबेर एवं उजेर सभी निवासी अली गोल खिडकी थाना कोतवाली जिला झांसी उ0प्र0 बताया। उन्होंने बताया कि वे सभी घर पर बिना बताये झांसी से भाग कर मुम्बई हीरो बनने के लिये निकले थे और मुम्बई जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उक्त बालकों को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह व सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार पाण्डेय ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम सदस्य ललित, राखी यादव, रेखा आर्य, श्वेता वर्मा व आलोक को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
    इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा हमराह प्रधान आरक्षी जगदीश को दौराने गस्त झॉसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर 02 पर एक नाबालिग बालक को घूमता हुआ मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह कक्षा सातवीं की परीक्षा दिया है। परीक्षा में अ’छे नम्बर न आने के डर से अपने घर से भाग आया है। उसने अपना नाम व पता अनिकेत पटेरिया निवासी चन्द्रशेखर वार्ड मोहल्ला माना थाना बुधनी, जिला होशंगावाद म0प्र0 बताया। उक्त बालक को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया व प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर सहायक उप निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम के सदस्य ललित व आलोक को उक्त लड़के को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।