• झांसी-ललितपुर से अनुराग शर्मा की चर्चा जोरों पर
    झांसी। भारतीय जनता पार्टी ने बुंदेलखंड की कुछ लोकसभा सीटों का ऐलान कर दिया है, किन्तु कई मेें पेंच फंसा होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा हमीरपुर सीट से सिटिंग सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और जालौन (सुरक्षित) से सिटिंग सांसद भानु प्रताप वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है जबकि बांदा और झांसी-ललितपुर की लोकसभा सीट अभी भी असमंजस में है। इसकेचलते राजनैतिक गलियारों में बेचैनी के साथ दावेदारों की धड़कने भी तेज हो गयी हैं। राजनैतिक पण्डितों का कहना है कि भाजपा का टिकट घोषित होने पर ही समीकरण बनेंगे और अगले 48 घंटों में कई नेताओं के बुंदेलखंड में पाला बदलने की संभावनाओं से सियासत गर्मा गयी है।
    इधर, झांसी-ललितपुर सीट पर बीजेपी के टिकिट को लेकर मंथन जारी है। सूत्रों के अनुसार मौजूदा सांसद और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती अभी गंगा चरण राजपूत को टिकिट दिलाने के लिए जोर लगा रहीं हैं जबकि बीजेपी नेतृत्व बैधनाथ आयुर्वेद के चेयरमैन अनुराग शर्मा के नाम को लेकर चर्चा कर रहा है। इस खिंचतान में किसी तीसरे दावेदार को मिल सकता है झांसी-ललितपुर सीट से टिकिट भविष्य ही तय करेगा। बताया गया है कि झांसी सीट के टिकिट की घोषणा आज होना थी, किन्तु नेताओं की खींचतान में नही हो पायी।