झांसी। ध्यानचंद स्टेडियम में झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 10.78 करोड़ रुपये की लागत से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के चारों ओर हॉकी इंडिया के मानक के अनुरूप लगाई गई फ्लड लाइट परियोजना का रविवार को झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने लोकार्पण किया।

लोकार्पण के बाद स्थानीय दो टीमों के मध्य प्रदर्शनी हॉकी मैच दूधिया रोशनी में झांसी हॉकी और एल.वी. एम. हॉकी अकादमी के मध्य खेला गया। जिसमे एल.वी.एम.हॉकी अकादमी ने झांसी हॉकी को 4-0 से हराकर मैच जीत लिया। लोकार्पण के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, झांसी  पवन गौतम , डॉ. आदर्श सिंह मंडलायुक्त झांसी एवं अध्यक्ष झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड , पुलकित गर्ग आई.ए.एस. मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, मोहम्मद कमर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड झांसी, ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खंडकर ,जमशेर खान, प्रदीप सरावगी, संजीव सरावगी, बृजेन्द्र यादव, संतोष सोनी, डॉ रोहित पांडेय, संतराम पेंटर, नीरज सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि ध्यानचंद स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर दूधिया रोशनी बिखेरने के लिए चार बड़े पोल पर 1500 वाट की 140 लाइटें लगाई गई हैं। प्रत्येक पोल पर 35 लाइट लगी हुई है। इन फ्लड लाइटों के लगने के बाद स्टेडियम में अब डे-नाइट मैच आयोजित किये जा सकेंगे।फ्लडलाइट के साथ-साथ 11 गीजर और 12 AC सहित कई उपकरण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्रीय खेल कार्यालय को उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन में कोई असुविधा ना हो ।