झांसी । झांसी -कानपुर रेल मार्ग पर जिले के कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेसा के समीप रेलवे ट्रेक के बगल से झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

कानपुर रेल मार्ग पर सेसा रेलवे ब्रिज के ऊपर खम्बा नम्बर 1200- 11 पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। जब लोगो की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। शव की स्थिति से कि स्पष्ट है कि मृतक ट्रेन से गिर कर हादसे का शिकार हो गया। पुलिस को तलाशी में  मृतक के पास से अयोध्या से उज्जैन का रेल टिकट व एक जिओ कम्पनी का मोबाइल प्राप्त हुआ है। मृतक के हाथ पर राजेन्द्र नाम लिखा हुआ है पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झाँसी भेज दिया।