झांसी। जिले के मोंठ कस्बे में शुक्रवार सायं  पिता की चाय की गुमटी पर बिजली का करंट लगने से 12 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई।

मोंठ कस्बा के मोहल्ला महावीरनपुरा निवासी विनय गुप्ता के दो बेटे हैं। बड़े पुत्र मयंक की उम्र 12 बर्ष तथा छोटे देवांश की उम्र दो बर्ष है। मयंक नगर के सेंट जॉन पॉल विद्यालय में कक्षा सातवीं में पढ़ता था। प्रतिदिन की भांति 12 बर्षीय मयंक स्कूल गया और अवकाश के बाद घर पहुंचा। जहां से वह मातनपुरा मोहल्ला में ट्यूशन पढ़ने गया। वहां से वह करीब 5:00 बजे लौटकर रोज की तरह कटरा बाजार स्थित अपने पिता की चाय की गुमटी पर पहुंचा। वह गुमटी पर बैठा ही था कि अचानक उसे गुमटी पर लगे कूलर से बिजली का करंट लग गया।

यह देख कर विनय गुप्ता ने तत्काल पुत्र मयंक को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जब वहां आराम नहीं मिला तो दूसरे प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए। इतने में मयंक के अन्य परिजन एकत्रित हो गए। उन्होंने उसे सीएचसी मोंठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। कुछ देर बाद परिजन उसे सीएचसी से झांसी में उपचार के लिए ले गए। जहां 12 बर्ष के मयंक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में मातम पसर गया।

बताया कि मयंक पढ़ने में तेज और मां-बाप के संस्कार स्वरूप धार्मिक आस्था रखता था। उसके मोहल्ले में गणपति प्रतिमा विराजमान है, वह रोज वहां पूजा करने जाता था। कोचिंग से लौटकर पिता की चाय की गुमटी पर पूजा करने हेतु पैसे लेने गया था। पिता से रुपए लेकर वह पूजा का सामान खरीदकर पूजा करता था। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में भी शोक व्याप्त है।