झांसी। जिले की नवांगतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताएं व कार्यप्रणाली को साझा करते हुए अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के साथ जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने, यातायात का सुचारु संचालन, महिला सुरक्षा आदि को अपनी प्राथमिकताओं के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने शुक्रवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

नवागंतुक एसएसपी ने बताया कि महानगर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन से सामंजस बनाकर व्यवस्थित कराया जाएगा। जनपद में भूमि से जुड़े विवादों के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए जिला प्रशासन के साथ पूरे सामंजस्य के साथ काम किया जायेगा और कोई भूमाफिया सिर न उठा पाये इस पर पैनी नजर रखी जायेगी और कार्यवाही जारी रहेगी।  किसी की जमीन पर अगर कोई कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि लोगों और सरकार की जमीन पर अवैध कब्जों को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से काम किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि वह झांसी जनपद की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ है। वह डीएसपी और एसपी देहात के पद पर कार्यरत रह चुकी है। वही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों की पुलिस द्वारा राउण्ड द क्लॉक निगरानी की जा रही है। प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया-बंधुओं के माध्यम से एसएसपी झाँसी द्वारा जनपद के समस्त व्यक्तियों से अपील की गई कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार के भ्रामक संदेश को पोस्ट/साझा न करें। मीडिया से भी सहयोग करने ओर फर्जी अफवाह पर रोक लगाने के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारों/पर्वों को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा समस्त आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।