झांसी। लगातार समाज हित में कार्य करने और पीड़ितों व जरूरतमंदों की हमेशा मदद करने को तैयार रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी को डीआईजी झांसी परिक्षेत्र ने सम्मानित करते हुए उनके सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

झांसी के दीनदयाल सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया था। वहीं मुख्य अतिथि डीआईजी झांसी परिक्षेत्र ने कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्य में लगातार योगदान देने वाले झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी को मंच पर बुलाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके सेवा कार्य की प्रशंसा की।

इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा जिस तरह देश की सीमा पर सुरक्षा के लिए सेना कार्य करती है उसी तरह आंतरिक सुरक्षा का कार्य पुलिस का होता है। देश पर तैनात दुश्मन तो प्रत्यक्ष दिखाई देते हैं लेकिन देश के अंदर आमजन की शक्ल में छिपे मुजरिमों को पहचानना आसान कार्य नहीं होता। पुलिस अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी सुरक्षा करती है कई बार अपनी जान भी गंवानी पड़ती है लेकिन हमारी पुलिस अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अगली सुबह पुनः समाज की सुरक्षा में जुट जाती है। पुलिस शब्द एक समूह वाचक संज्ञा है इसीलिए कुछ एक लोगों के अनैतिक कार्यों के कारण सभी को बदनाम होना पड़ता है लेकिन वास्तव में आज भी हमारी पुलिस पूर्ण तत्परता एवं मनोयोग से कार्य करती है जिस कारण हम स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसमें हमारी प्रदेश सरकार का भी अहम योगदान है जिन्होंने हमारी पुलिस को बिना दबाव के कार्य करने की स्वीकृति दे रखी है।