Oplus_131072

पुलिस ने 6 घंटे में बरामद कर किया फर्जी अपहरण का  खुलासा

झांसी। आजाद समाज पार्टी के गरौठा विधान सभा अध्यक्ष ने पांच लाख रुपए के लिए खुद अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रची लेकिन मोंठ थाना पुलिस ने 6 घंटों में सर्विलांस की मदद से बांदा जिले से कथित अपहृत को सकुशल बरामद कर साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

दरअसल आजाद समाज पार्टी के गरौठा विधान सभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र बाल्मीकि के फिरौती के लिए अपहरण की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए अपहृत की बरामदगी के लिए सर्विलांस टीम सहित कई टीमें बनाकर रवाना किया लेकिन मामला कुछ और ही निकला।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि यूपी-112 के माध्यम से एक व्यक्ति जिसका नाम धर्मेंद्र पुत्र सतीश निवासी बड़ापुरा कस्बा व थाना मोठ जनपद झांसी उम्र करीब 32 वर्ष जो सुबह 05:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, उनका अपहरण अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर लिये जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई।
इस प्रकरण के सम्बन्ध में अपहृता के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये अपहृत के बरामदगी हेतु सर्वेलन्स, स्वाट टीम के साथ अन्य पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा अपहृत व्यक्ति की लोकेशन के आधार पर तलाश करते हुए जनपद बांदा से 05 किलोमीटर पहले अपहृत व्यक्ति धर्मेंद्र उपरोक्त को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

अपहृत व्यक्ति को थाने लाकर गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ में शिवाजी नगर झांसी में शिफ्ट होना चाहता था, जहां पर 02 साल पूर्व मंगल कुशवाह नाम के एक व्यक्ति से उसका मकान डेढ़ लाख रुपए में एग्रीमेंट करवाया था। जिनका एग्रीमेंट मार्च-2025 में समाप्त होने वाला था, जिसमें 5,00,000/- रुपये देना आवश्यक था, इसलिए अपने भाई व परिवार वालों को गुमराह करके अपने अपहरण की झूठी सूचना अपने ही फोन से देकर 05 लाख की फिरौती मांगा था।