झांसी। बहुमंडल ग्रुप विद्यापूर्ण द्वारा रूपम जैन के निर्देशन में सदी के महान जैन संत आचार्य विद्यासागर जी मुनिराज के अवतरण दिवस पर सामूहिक पूजन का कार्यक्रम किया गया।
आरंभ में आचार्य श्री के चित्र का अनावरण पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने व दीप प्रज्वलन एंजी एच सी जैन व सुधीर जैन ने किया।
देवेश (केडी), विशाल व प्रतीक ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भक्ति भाव पूर्वक आचार्य श्री की संगीतमयि पूजन की गई, बहुमंडल ग्रुप अपने निर्धारित गणवेश में सुसज्जित अष्ट द्रव्य के थाल समर्पित करते हुए आचार्य श्री के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा प्रकट की।
इस अवसर पर दीपाली, प्रियंका, रिया मेघा, अंकिता, रिद्धि आकांक्षा, पूजा जैन अनीता जैन रजनी जैनको रंजना आलोक जैन, रविन्द्र जैन, ऋषभ जैन कमल जैन एड. अनूप जैन, समय जैन सहित अनेकों श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे। संचालन प्रमोद वैरायटी ने व आभार चक्रेश जैन ने व्यक्त किया।