उरई। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन के चाइनामैन बोलर देवांश चतुर्वेदी का चयन कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर 19 टीम में हुआ है। उत्तर प्रदेश की टीम अपना मुकाबला छह नवम्बर से मध्य प्रदेश के विरुद्ध बरेली में खेलेगी।
इटावा निवासी चाइनामैन बोलर देवांश चतुर्वेदी इटावा के स्पोर्ट स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करते है।
डीसीए अध्यक्ष के रविंद्र नायक, डीसीए के संस्थापक श्याम बाबू और सभी पदाधिकारियों ने देवांश के यूपी की अंडर 19 टीम में चयन होने पर डीसीए की उपलब्धि बताया और शुभकामनाएं दी इससे पहले देवांश यूपी टी 20 के पहले सीजन में गोरखपुर टीम से खेले थे ।