झांसी। खाद वितरण के सम्बन्ध में खादान्न एवं निबन्धन आयुक्त के द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि प्रत्येक सोसायटी पर खाद की उपलब्धता हो, सचिव की उपलब्धता हो। किसान को अगर कोई परेशानी हो तो सचिव को अवगत करायें, अगर सचिव न सुने तो बोर्ड पर लिखे हुये जिला सहकारी अधिकारी को सूचना दें । हर समिति में बोर्ड के बाहर रेट लिस्ट लगाना सचिव एवं जिला सहकारिता अधिकारी का नम्बर लिखना अनिवार्य है। यदि कोई भी समिति, सचिव इसका अनुपालन नही करते है तो जिलों के जिलाधिकारी व मण्डल आयुक्त उन पर कार्यवाही करेगें ।
अंचल अरजरिया ने कहा कि किसानों को यह सब करने के बाद भी अगर खाद प्राप्ति में कोई दिक्कत हो तो सहकार भारती के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें। किसानों की समस्याओं का समाधान करवाया जायेगा । यह जानकारी सहकार भारती विभाग संयोजक अचंल अड़जरिया के द्वारा दी गई।
सहकार भारती के नव नियुक्त पदाधिकारी
इस अवसर पर संगठन में झॉसी जिले से संतोष खरेला को अध्यक्ष, सत्य प्रकाश तिवारी को महामंत्री, अजय रावत को संगठन प्रमुख, डा0 वन्दना कुशवाहा को महिला प्रमुख, एवं झॉसी महानगर से उदय सोनी को अध्यक्ष, संतोष गुप्ता को महामंत्री, राजेन्द्र कुमार सोनी को संगठन प्रमुख, अर्चना चौरसिया को महिला प्रमुख बनाया गया ।