झांसी। थाना सीपरी बाजार व एसओजी झांसी की संयुक्त टीम के द्वारा थाना सीपरी बाजार, थाना प्रेम नगर व दतिया मध्यप्रदेश में घटित हुई लूट व वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त अंतरराज्यीय तीन शातिर चोर /लुटेरों को दबोच कर कई लूट का माल बरामद कर लिया। बताया गया है कि 16 मार्च को इनाम खान द्वारा प्रेमनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी 15 मार्च को उसकी मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस HR 93 4117 को झांसी ललितपुर हाईवे ढाबे के पास से तीन व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई। दूसरी घटना थाना सीपरी बाजार में दर्ज कराई गई थी कि 30 मार्च को झांसी ग्वालियर रोड पर एक अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की गई। तीसरी 18 अप्र्रैल को झांसी ग्वालियर रोड पर राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास एक दम्पपत्त्ति से लूट की घटना की रिपोर्ट थाना सीपरी बाजार में दर्ज कराई गई थी। 20 अप््र्रैल को किशनलाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर उसकी बहू सविता के गले से सोने का मंगलसूत्र, वीजासेन, ओम लॉकेट आदि लूट लिया गया। इन वारदातों में शामिल बदमाशों की धरपकड़ हेतु टीमें तत्परता से लगी हुई थी। इसी क्रम में थाना सीपरी बाजार व एसओजी झांसी की संयुक्त टीम के द्वारा लूटे माल व चोरी किए गए वाहनों सहित गोकुलपुर कॉलोनी के रास्ते जाने वाली नहर के पास पुलिया के किनारे से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया l पकड़े गए आऱोपियों के नाम नकुल पाल पुत्र रामबाबू पाल व विनोद राजपूत पुत्र लखन राजपूत निवासी हस्तिनापुर थाना सीपरी बाजार झांसी, जग भान पाल पुत्र विजय सिंह ग्राम गोपालपुरा थाना सीपरी बाजार झांसी बताया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आऱोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, लूटा गया एक मोबाइल फोन, सोने के आभूषण में एक मंगलसूत्र, दो चैन, एक बीजासेन, एक ओम लॉकेट, एटीएम कार्ड, एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। बरामद माल व मोटरसाइकिल आदि उक्त लूट व चोरी की घटनाओं से संबंधित पाया गया। इसमें एक मोटरसाइकिल दतिया कोतवाली मध्य प्रदेश क्षेत्र से चोरी गयी थी। इसका मुकदमा थाना कोतवाली जिला दतिया मध्य प्रदेश में पंजीकृत किया गया था।