– सभी वेंटिलेटर का होगा उपयोग, बख्शे नहीं जायेंगे लापरवाह
झांसी। झांसी में सीएमएस स्टोर/कक्ष में ताले में बंद वेंटिलेटर्स के उपयोग न होने व वेंटिलेटर के अभाव में कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने से क्षुब्ध पत्रकारों का धरना प्रदर्शन 24 घंटे बाद सदर विधायक रवि शर्मा के कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। विधायक ने आश्वस्त किया कि एक एक वेंटिलेटर का सदुपयोग होगा व इस मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से धरना समाप्त करने का आग्रह किया, जिस पर बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।
ज्ञात हो कि कोरोना के बढ़ते मरीजों से स्वास्थ्य सेवाएं काफी लचर हो गयी हैं। जरूरी जीवनदायिनी ऑक्सिजन, रेमडीसीविर इंजेक्शन, बेड व वेंटीलेटर को लेकर हाहाकार मचा है। ऐसे में मीडियाकर्मियों को सूचना मिली कि जिला अस्पताल में सीएमएस के स्टोर/कक्ष में लगभग एक दर्जन न्यू ब्रांड वेंटीलेटर धूल फांक रहे हैं। इसकी जानकारी लेने की जब कोशिश की गई तो विभाग ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पत्रकारों ने कहा कि एक ओर कोरोना मरीज वेंटीलेटर के अभाव में तड़प-तड़पकर जान दे रहे हैं, दूसरी ओर वेंटीलेटर बन्द पड़े हैं। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मीडिया क्लब के धरने से लापरवाही की पोल खुलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कुंभकरणी नींद से जागा। इसके बाद आनन-फानन में बंद पड़े सात वेंटीलेटर को निकलवा कर मेडिकल कालेज भिजवा दिए गए, किंतु पत्रकार कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। लगातार धरना चलने की सूचना पर सदर विधायक रवि शर्मा ने धरना दे रहे पत्रकारों से वर्चुअली वार्ता की और आश्वस्त किया कि वह झांसी की जनता के साथ हैं, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदेश की सरकार योगी जी के नेतृत्व में काम कर रही है। जो अधिकारी व कर्मचारी सरकार की नीतियों के खिलाफ जाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं व लापरवाही कर जानबूझकर संसाधन की कमी बता कर समस्याएंं खड़ी कर रहे हैं, उनकी जांच कराकर कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने कहा जनता की सेवा में वह व पूरी सरकार जुटी है। इस आश्वासन पर पत्रकारों ने 24 घंटे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, शशांक त्रिपाठी, एसएस झा, मुकेश त्रिपाठी, सुल्तान आब्दी, इमरान खान, प्रमेन्द्र सिंह, मोहम्मद कलाम, मनीष अली, रानू साहू, प्रभात साहनी, दीपक चौहान, नवीन यादव, पंकज भारती, अख्तर खान, नवीन विश्वकर्मा, अमित रावत, राहुल कोष्ठा, बट्टा गुरु, रोहित झा, विवेक राजोरिया, आमिर खान, जाकिर, मुकेश झा, आफरीन खान, पंकज रावत, अमित रावत, अतुल वर्मा, मुकेश झा, प्रमेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।