झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच ऑपरेटिंग और इलेक्ट्रिकल जनरल की टीमों के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर इलेक्ट्रिकल जनरल ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
ऑपरेटिंग की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 208 का विशाल स्कोर बनाया जिसमे मो फुरकान ने 30(17) रन नितेश ने 34(26) रन और सतीश चंद्र ने 46(21) रन का योगदान दिया इलेक्ट्रिकल जनरल की तरफ से नागेंद्र और ज्योति प्रकाश ने 2-2 विकेट लिए इस विशाल स्कोर के जवाब में इलेक्ट्रिकल जनरल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन हीं बना सकी जिसमें मो सलमान ने 31 रन और अरशद खान ने 26 रन बनाये ऑपरेटिंग की तरफ से शुभम मीणा और सतीश चंद्र ने 2-2 विकेट लिए जिसके चलते ऑपरेटिंग की टीम ने ये मैच 68 रनो से जीत गई। सतीश चंद्र को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दा मैच का पुरुस्कार रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश श्रीवास्तव द्वारा दिया गया ।
दिन का दूसरा मैच सी एंड डब्लू और सी एम एल आर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर सी एंड डब्लू ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और सी एंड डब्लू की पूरी टीम 116 रनों पर हीं ऑल आउट हो गई सी एम एल आर की तरफ सचिन ने 3 मनोज रोहित और रामराज ने 2-2 विकेट लिए सी एंड डब्लू की तरफ से राजेश से 35(36) रन और हिमांशु ने 21(18) रन का योगदान दिया 117 रन का पीछा करने उतरी सी एम एल आर की टीम ने 17 ओवर में हीं 6 विकेट से मैच जीत लिया सी एम एल आर की तरफ से सचिन ने 57* रन की नाबाद पारी खेली वही सी एंड डब्लू की और से जीतेन्द्र ने 2 विकेट लिए सचिन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दा मैच का पुरुस्कार रेलवे इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्ष श्री मो सईद द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र यादव,नीरज वर्मा,मो शरीफनंदकिशोर,जितेंद्र रायकवार,भवानी सिंह,अभिषेक रायकवार, संजय भारती आदि मौजूद रहे।
कल टूर्नामेंट में पहला मैच सुबह 9:00 बजे वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल और लेखा विभाग के बीच खेला जाएगा तथा दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे रेल कोच नवीनीकरण कारखाना एवं मेडिकल के मध्य खेला जाएगा ।













