Oplus_131072

झांसी। मंगलवार को 32 युपी एन सी सी बटालियन की कमान आफिसर ले कर्नल परमिंदर कौर ने स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज किया। इस कार्यक्रम में 100 NCC कैडेट्स ने भाग लिया। स्वच्छता “पखवाड़ा राष्ट्रीय स्तर पर 1 से 10 • दिसंबर के बीच मनाया जा रहा ।

“रानी लक्ष्मीबाई के झाँसी किले पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, एल एम टी और बीबीसी कॉलेज के कैडेट्स ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उसके बाद झांसी किले की तलहटी के रोड के दोनों तरफ एवं किले के निचले हिस्से सफाई की गई । NCC में स्वच्छता अभियान में भाग लेकर कैडेट्स ने समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।

लेफ्टिनेंट रश्मि सिंह, प्रो सुरभि यादव सेकन्ड ऑफिसर कृष्णा नायक ने आज की गतिविधि को अपने कैडेट्स के साथ “सुचारू रूप से चलाने में मदद की। गर्ल्स बटालियन से बी याच एम गजेन्द्र , सूबेदार नेगी जी, जी सी आई रश्मि शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।.