Oplus_131072

जान बचाने दंपति घर से बाहर भागे तो गांव के लोगों के सामने ही मार डाला

झांसी। जिले के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर पति-पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार किया गया और हमले से दहशतजदा दंपति जब घर से बाहर निकलकर भागे तो हमलावर ने लोगों के सामने ही दोनों को मार डाला और बच्चे सहमे हुए से मां बाप का कत्ल होते देखते रहे। हत्याकांड के पीछे आरोपी का चोरी के मामले को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। एस एस पी सुधा सिंह ने दल-बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के कुटोरा गांव निवासी कैलाश नारायण ने बताया कि उनका बेटा पुष्पेंद्र (40) और बहू संगीता (35) घर अपने बच्चों के साथ थे। मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे गांव के ही एक युवक ने तलबार लेकर घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही बेटे-बहू ने दरवाजा खोला, युवक ने अपने परिवार साथ दोनों पर तलवार से हमला कर दिया. उस वक्त दोनों बच्चे भी घर में थे। जान बचाने दंपति बाहर की ओर भागे, लेकिन हमलावर ने पीछा नहीं छोड़ा। इधर, दंपति की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भी जमा हो गए।

हमलावर ने गांव के लोगों के सामने ही दंपति को तलवार से काट डाला। इसके बाद आरोपी युवक समेत अन्य लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पति-पत्नी को गुरसराएं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड के पीछे आरोपी का मृतक पुष्पेन्द्र से चोरी के मामले को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। एस एस पी सुधा सिंह ने दल-बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।