झांसी । 22 दिसम्बर को झांसी के ऑन फोकस क्लब द्वारा ओपन माइक सीजन 2 का आयोजन किया गया. झांसी के स्थानीय होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में 30 से अधिक युवाओं ने अपना हुनर दिखाया। इसमें स्टैंडअप कॉमेडी, गायन, कविता पाठ, शायरी, रैप से युवाओं ने समां बांध दिया। प्रियांक श्रीवास्तव और दिव्यम की कॉमेडी को लोगों ने खूब सराहा वहीं रैप में भी कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। शिकाफा और प्रियदर्शनी के गीतों ने जनता को मंत्र मुग्ध कर दिया। उमेश पाल ने बुंदेली कविता से लोगों को खूब हंसाया।

कार्यक्रम की आयोजक आकांक्षा सिंह ने बताया कि ऑन फोकस झांसी के युवाओं को मंच देने का प्रयास कर रहा है। यह हमारा दूसरा सीजन है। युवाओं के टैलेंट को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हम यह कार्यक्रम करवाते हैं। ऑन फोकस क्लब के सदस्य मनीष कुशवाहा ने कहा कि हमारे पहले दो सीजन झांसी के लोगों के लिए थे. लेकिन,बहुत ही जल्द हम बुंदेलखंड स्तर पर भी यह कार्यक्रम करवाएंगे, बुंदेलखंड के सभी जिलों इस कार्यक्रम को लेकर जाएंगे।

कार्यक्रम में युवाओं को आंखों से जुड़े उनकी समस्याओं के समाधान के बारे में शार्प साइट से आए डॉ. रामकृष्ण जुनौरिया द्वारा बताया गया। कार्यक्रम का संचालन कल्पना ने किया। इस अवसर पर अनमोल, राज, आयुष्मति, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।