3 सौ करोड़ के घोटाले की जांच कर कार्रवाई को दिया ज्ञापन
झांसी। नगर निगम में स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कार्यों में 300 करोड़ रुपए के घोटाला का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जांच की मांग को लेकर सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए अंदर जाने का प्रयास किया, किंतु जब अंदर नहीं जाने दिया गया तो प्रदर्शनकारियों ने गेट पर ताला लगा दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। इसके बाद वे मांग करने लगे कि नगर आयुक्त बाहर आए और ज्ञापन लेकर आश्वासन दें। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई और ताला खोलने के लिए सपा नेताओं से चाबी मांगने लगे। सपा नेताओं द्वारा चाबी न देने पर ताला तोड़कर गेट खुलवाया गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई। स्थिति देखकर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को भगाने के लिए नगर निगम के सुरक्षा कर्मियों ने उन पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। साथी उन्हें घसीटते हुए दूर ले गए। जिससे वहां भगदड़ बच गई। इसके बाद सपा कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए। पुलिस ने समझाइश से मामला शांत करवाया। इसके बाद सपा के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की मांग की।