डीआरएम ने नववर्ष पर कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं

झांसी । मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने झांसी मंडल कार्यालय का दौरा कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ भारतीय रेल की प्रगति के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

श्री सिन्हा ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल यांत्रिक कार्यालय, मंडल नियंत्रण कार्यालय, कार्मिक विभाग, लेखा विभाग सहित अन्य सभी विभागों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सभी को नववर्ष की मंगलकामनाएं दीं और उनके कार्य के प्रति समर्पण की सराहना की।

नववर्ष के इस विशेष अवसर पर, मंडल रेल प्रबंधक ने विद्युत सामान्य विभाग के नए रिनोवेटेड ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध होने की शुभकामनाएं दीं और अपने कार्यों में नई ऊर्जा और प्रेरणा के साथ योगदान देने का संदेश दिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा, “नया साल नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है। मैं सभी कर्मचारियों से अपेक्षा करता हूं कि वे भारतीय रेल की सेवा में अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संपन्न करें। एकजुट होकर काम करने से ही हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।”

मंडल रेल प्रबंधक की इस पहल से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है, और यह दौरा उनके और कर्मचारियों के बीच संवाद को मजबूत करने में सहायक सिद्ध हुआ। इस
दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी पी शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नारायण, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता सहित निजी सहायक मंडल रेल प्रबंधक आशीष अग्रवाल सहित अन्य निरीक्षक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I