झांसी। जल सहेलियों के द्वारा बुन्देलखण्ड में जल सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बुन्देलखण्ड जल घोषणा पत्र जारी किया गया। इस घोषणा पत्र को बुन्देलखण्ड स्तर पर प्रयासरत है जल सहेलियों और पानी पंचायत सदस्यों ने मिलकर परमार्थ समाजसेवी संस्थान के सहयोग से तैयार किया है। बुन्देलखण्ड जल घोषणा पत्र में बुन्देलखण्ड के जिलों में सूखे से होने वाले समस्याएं और उसके समाधान को लेकर अवगत कराया गया है कि कैसे जल का संचयन, प्रबन्धन किया जा सकता है। बुन्देलखण्ड में पीने के पानी पर सार्वजनिक व्यय में वृद्घि, आधारभूत ढांचे में निवेश के माध्यम से जल सुरक्षा को सुनिश्चित करना, शासन स्तरों पर बजट पारदर्शिता सुनिश्चित करना, जल सम्बन्धी योजनाओं व कार्यक्रमों के लिये बजट प्रक्रियाओं में स्थानीय नागरिकों व जल सहेलियों की भागीदारी सुनिश्चित करना, सामाजिक अंकेक्षण के द्वारा जबावदेही तंत्र को मजबूत करना प्रमुख मांगे हैं जिन्हें वह अब अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान लड़ रहे प्रत्याशी को देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये परमार्थ संंस्था के प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड के जल संकट को दूर करने के लिये जल सहेलियों एवं पानी के द्वारा लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के लिये बुन्देलखण्ड जल घोषणा पत्र तैयार किया गया है जिसको वह अपने क्षेत्र में खड़े प्रत्याशियों को देगी। इस बुन्देलखण्ड जल घोषणा पत्र को गांव की जल सहेलियों के द्वारा तैयार किया है इसलिये यह पानी की समस्या को दूर करने के लिये सबसे विश्वसनीय है। इस अवसर पर जल सहेली गीता देवी, पार्वती, विद्या, मीरा, तारा, सवित्री, लक्ष्मी, नंदनी, पुष्पा, शिवकुअर, रानी देवी, माया, सोमवती, हेमलता, संतोषी सहित झांसी, ललितपुर व जालौन से १०० जल सहेलियों के द्वारा सहभागिता की गयी।