झांसी। जिला आकांक्षा समिति के तत्वावधान में कुमुदलता श्रीवास्तव कमिश्नर झांसी के मार्गदर्शन में जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षा सौम्या अवस्थी धर्मपत्नी जिलाधिकारी के नेतृत्व में तथा डा. आकांक्षा समिति स्वीप आइकॉन झांसी के संयोजन में दिगारा गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समिति द्वारा गांव में लोगों को मतदान का महत्व बताया गया तथा सभी सदस्यों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा ग्रामवासियों द्वारा मतदाता संकल्प पत्र भरे गये, मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी एवं शपथ ली गयी। विद्यालय में विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता गीता तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। सुधीर श्रीवास्तव स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा मतदान प्रपत्रों की जानकारी दी गयी तथा प्राथमिक विद्यालय दिगारा जो मतदान केन्द्र भी है उसकी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिला आकांक्षा समिति की सदस्या शुभ्रा कनकने, सीमा गुप्ता, नीलम गुप्ता, सुमन राय, डा. आकांक्षा रिछारिया ने मतदाता जागरूकता में सक्रिय सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम में मधु पासी, शौकत अली प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो इस संकल्प के साथ डा. नीति शास्त्री स्वीप आइकॉन झांसी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।