झांसी। बबीना के हीरापुर गांव में खेलने निकले दो मासूम बच्चे नदी में डूब गए। नदी में तलाश में पिता अपने 6 वर्षीय पुत्र को नहीं बचा पाया, किंतु 5 वर्षीय भांजी को बचा लिया। भांजी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

शुक्रवार की सायं बबीना थाना क्षेत्र के हीरापुर निवासी शंकर आदिवासी का 7 वर्षीय पुत्र पवन, 5 वर्षीय भांजी प्रीति, 3 वर्षीय भांजा टिकलू और 8 वर्षीय छिनगु खेलने के लिए नदी किनारे गए थे। खेलते वक्त पवन और भांजी प्रीति नदी के अंदर से लकड़ी उठाने चले गए। पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

दोनों के नदी में डूबने की सूचना पर शंकर घटना स्थल पर पहुंचा और दोनों की तलाश शुरू की लेकिन, नदी में भांजी प्रीति मिली। उसने भांजी को बाहर निकाला। फिर बेटे पवन की तलाश शुरू की तो थोड़ी देर में पवन भी मिल गया। दोनों को एंबुलेंस से बबीना अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर होने पर दोनों को झांसी रेफर कर दिया। यहां पर डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रीति का इलाज चल रहा है।