क्षतिग्रस्त कार से जेसीबी से निकाले शव, तीन परिवार में कोहराम 

झांसी। ललितपुर -झांसी मार्ग पर मंगलवार शाम 6.30 बजे बबीना थाना क्षेत्र के बड़ौरा चौराहा के पास तेज रफ्तार जा रही डिजायर कार पहले एक ट्रक से टकराई और फिर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इससे घटना स्थल पर ही कार सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी चला रहे युवक की बरीक्षा करके यह लोग वापस आ रहे थे। जिसकी बरीक्षा थी, उस युवक की भी मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के नीचे घुसी कार को पहले काटा गया और फिर जेसीबी से हटाया गया। पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

झांसी के चिरगांव निवासी प्रद्युम्न सेन, करन और उनका साथी प्रद्युम्न यादव अपने परिजन के यहां बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिजायर (UP-16 AN 6253) से ललितपुर गए थे। कार्यक्रम निपटा कर तीनों कार से ललितपुर से शाम करीब 6.30 वापस लौट रहे थे। उनकी कार जब बबीना के बडोरा चौराहा पहुंची, तभी अचानक तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और आगे जा रहे एक ट्रक से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी कार ट्रक के नीचे जा घुसी। कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी शवों को नहीं निकाल सकी। इसके बाद जेसीबी से कार को खींच कर निकाला गया। क्षतिग्रस्त कार से तीनों शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

कुत्ते को बचाने में खड़े ट्रक से भिड़ी कार

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ललितपुर की ओर से तेज रफ्तार में कार झांसी की ओर आ रही थी तभी कार के सामने एक कुत्ता आ गया। ड्राइवर ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया, जिसके चक्कर में कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरीके से डैमेज हो गई।

जिसका रोका, वही चला रहा था कार

झांसी चिरगांव के सियागांव निवासी 23 वर्षीय करन विश्वकर्मा की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शादी होनी थी। इसलिए वह अपने दोस्तों प्रद्युम्न सेन और प्रद्युम्न यादव के साथ ललितपुर गए थे। यहां दीक्षा के साथ उनका विवाह तय हुआ है। आज करन का रोका था। लौटते समय गाड़ी करन चला रहा था। प्रद्युम्न सेन की एक साल पहले ही शादी हुई थी जबकि प्रद्युम्न यादव का एक साल का बच्चा भी है। इस घटना से तीनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।